बिहार में जहरीला फल खाने से 3 बच्चियों की मौत
जमुई, 1 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार के जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में जहरीला फल खाने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मंगोबंदर गांव की रहने वाली तीन बच्चियां मंगलवार को गांव के पास ही एक नदी में स्नान करने गई थीं। इसी दौरान वे सभी जंगल में चली गई और वहां कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। घर आने के बाद तीनों की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से तीनों को झाझा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह तीनों की मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में गोपाल यादव की बेटी अमीशा, भोला यादव की बेटी अनुप्रिया तथा दिलीप यादव की बेटी खुशबू प्रिया शामिल हैं। मरने वाली तीनों बच्चियों में अनुप्रिया और खुशबू प्रिया आपस मे चचेरी बहन थीं, जबकि अमीशा भारती ममेरी बहन थी।
मृतकों की उम्र सात से नौ वर्ष के बीच बताई जा रही है। इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।