इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच बनेंगे सिल्वरवुड
लंदन, 1 नवंबर (आईएएनएस)| क्रिस सिल्वरवुड के इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालने के पूरे आसार हैं। वह ओटिस गिब्सन का स्थान लेंगे जो अब दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सिल्वरवुड अगले साल जनवरी से पूर्णकालिक गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस समय न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड के साथ गेंदबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। सिल्वरवुड इस समय एसेक्स के गेंदबाजी कोच हैं। वह 2010 में इस काउंटी से जुड़े थे।
उन्होंने 1996 से 2002 तक इंग्लैंड के लिए छह टेस्ट मैच और सात वनडे मैच खेले थे। एसेक्स ने उन्हें ब्रिस्टल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने की अनुमति दे दी थी। एसेक्स सिल्वरवुड की जगह एंथोनी मैक्ग्रा को अपना नया गेंदबाजी कोच बना सकता है।