इराक : मई 2018 में होंगे संसदीय चुनाव
बगदाद, 1 नवंबर (आईएएनएस)| इराक की सरकार ने 15 मई 2018 को संसदीय चुनाव कराने का फैसला किया है, साथ ही यह शर्त रखी है कि चुनावों में कोई भी ऐसी पार्टी हिस्सा नहीं ले सकेगी जिसकी अपनी कोई हथियारबंद इकाई होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार को प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, मंत्रिमंडल ने 15 मई 2018 को संसदीय चुनाव कराने के पक्ष में मतदान किया है और संघीय सरकार को चुनावों के लिए सुरक्षित माहौल प्रदान करना चाहिए।
मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक के बाद बयान में कहा गया कि संघीय सरकार विस्थापितों को उनके घर लौटाने पर काम करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि ‘चुनावों में हिस्सा लेने वाली पार्टियां की सशस्त्र शाखाएं नहीं हों।
इराकी निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसने 22 अक्टूबर को अगले चार साल के कार्यकाल के लिए संसदीय चुनावों को 12 मई 2018 को कराने का सुझाव दिया था।
इराकी संविधान के अनुसार, संसदीय चुनाव वर्तमान सरकार के कार्यकाल खत्म होने के कम से कम 45 दिन पहले होने चाहिए और चुनावों की तारीख स्वतंत्र उच्च निर्वाचन आयोग के सहयोग से अबादी के मंत्रिमंडल के प्रस्ताव के द्वारा तय होनी चाहिए।
इसके बाद चुनाव तिथि का अनुमोदन राष्ट्रपति परिषद (प्रेसीडेंशियल कौंसिल) द्वारा किया जाना और फिर इसकी पुष्टि मौजूदा संसद द्वारा कराया जाना अनिवार्य है।