तेलंगाना : तेदेपा नेता कांग्रेस में शामिल
नई दिल्ली/हैदराबाद, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और तेलंगाना विधानसभा से पिछले सप्ताह इस्तीफा देने वाले ए. रेवंथ रेड्डी ने मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थाम लिया। राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने पर मिठाई खिलाई और पार्टी स्कार्फ देकर उनका औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर तेलंगाना में पार्टी प्रभारी आर.सी कुंटिया और राज्य कांग्रेस प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी भी मौजूद थे। पूर्व विधायक सीताक्का समेत रेवंथ रेड्डी के कई समर्थक कांग्रेस में शामिल हुए।
रेवंथ रेड्डी ने शनिवार को तेदेपा के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र तेदेपा अध्यक्ष और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को सौंपते हुए कहा था कि पार्टी राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से मेलजोल बढ़ा रही है जबकि वे इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।
उन्होंने तेदेपा में खुद को हाशिये पर डालने का भी आरोप लगाया था।
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस में उन्हें कौन सा पद दिया जाएगा। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वह कोडांगल विधानसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे। यहां से वह 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं।