उप्र : सीडीपीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
मथुरा, 31 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार शाम को भ्रष्टाचार निरोधी दस्ते ने मांट-नौहझील के बाल विकास परियोजना अधिकारी नीरज कुमार सिंह को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उन पर पोषाहार उठवाने के लिए आंगनबाड़ी मुख्य कार्यकत्री से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक, नौहझील के गांव गढ़ी कोलाहर पर तैनात आंगनबाड़ी सहायिका मिथलेश पर इन दिनों आंगनबाड़ी मुख्य कार्यकत्री का कार्यभार है। मिथलेश के पति उदीया गढ़ी निवासी वीरेंद्र चौधरी का आरोप है कि पोषाहार उठवाने के नाम पर सीडीपीओ नीरज सिंह 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग रहे थे। इसकी शिकायत दंपति ने आगरा के भ्रष्टाचार निरोधी दस्ते से की।
पुलिस ने कहा कि टीम ने जाल बिछाया और योजना के तहत वीरेंद्र को सोमवार को दस हजार रुपये देकर नीरज सिंह से मिलने भेजा। जैसे ही शाम को आए नीरज ने रकम को लिया, टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। उसे मांट थाने लाया गया और रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।