उप्र : पिकअप गैंग का सरगना व इनामी बदमाश संजू बंजारा गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस ने खेसरहा थाना क्षेत्र से मंगलवार को पिकअप गिरोह के सरगना और पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश संजू बंजारा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया।
एडीशनल एसपी अरविंद मिश्रा ने बताया कि मंगलवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि डायल 100 के प्रभारी हरिश्चंद्र मिश्रा की गाड़ी रोककर रॉड से वार करने वाले पिकअप गैंग का सरगना खेसरहा थाना क्षेत्र स्थित विकास इंटर कॉलेज के बाग में अपने साथियों से मिलने आया है। उसकी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना है।
उन्होंने कहा, सूचना के बाद बाग के पास से पांच हजार रुपये के इनामी संजू बंजारा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गैंग के सदस्यों ने कुछ दिन पहले डायल 100 के प्रभारी हरिश्चंद्र मिश्रा की गाड़ी रोककर रॉड से वार कर दिया था। इस घटना में घायल दारोगा गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जहां वह कोमा में हैं।
एएसपी अरविन्द मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में संजू ने कई वारदातों को स्वीकार किया है। उसने स्वीकार किया है कि उसका गिरोह पिकअप गाड़ी से घूम-घूम कर बस्ती, देवीपाटन, गोरखपुर मंडल में वारदात को अंजाम देता है।