अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रह्मपुत्र के पानी को मोड़ने वाली किसी सुरंग का निर्माण नहीं : चीन

बीजिंग, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन ने मंगलवार को उन मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि चीन ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को मोड़ने के लिए एक हजार किलोमीटर सुरंग बनाने की योजना बना रहा है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, यह सच नहीं है। यह एक झूठी खबर है।

उन्होंने कहा, चीन सीमा पार नदी सहयोग को विशेष महत्व देना जारी रखेगा।

हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के मुताबिक, चीन के इंजीनियरों ने सरकार के समक्ष एक हजार किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का प्रस्ताव रखा है जिसके जरिए ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को तिब्बत से शिंगजियांग लाया जाएगा।

अखबार ने कहा कि यह सुरंग दक्षिण तिब्बत में यारलुंग सांगपो नदी को शिंगजियांग के तकलीमाकान रेगिस्तान की तरफ मोड़ देगी।

यही नदी भारत में ब्रह्मपुत्र कहलाती है जो बांग्लादेश में गंगा से जुड़ती है।

एक भू तकनीकी इंजीनियर ने कहा कि प्रस्तावित सुरंग जो दुनिया के सबसे ऊंचे पठार से झरने के रूप में जुड़े कई हिस्सों में निकलेगी, ‘शिंगजियांग को कैलीफोर्निया में बदल देगी।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close