खेल

गोल्फ : टाइगर वुड्स चोट से उबरने के बाद वापसी को तैयार

वाशिंगटन, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| विश्व के पूर्व नम्बर-1 गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स चोट से उबरने के बाद नवम्बर में एक बार फिर गोल्फ कोर्स पर वापसी को तैयार हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 14 बार के मेजर विजेता वुड्स ने सोमवार को प्रतिस्पर्धा गोल्फ जगत में वापसी की घोषणा की।

वुड्स ने कहा कि वह 30 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक होने वाले हीरो वर्ल्ड चैलेंज में हिस्सा लेंगे।

वुड्स ने फरवरी में दुबई डेजर्ट क्लासिक से नाम वापस लेने के बाद से प्रतिस्पर्धी गोल्फ में हिस्सा नहीं लिया है। चोट के कारण वह 2015-16 सीजन में भी नहीं खेल सके थे।

इस साल अप्रैल में वुड्स ने अपनी कमर का ऑपरेशन कराया था। यह उनकी कमर की चौथी सर्जरी है। इस सर्जरी के कारण वह बाकी के सीजन में नहीं खेल सके थे।

वुड्स ने अब तक 79 पीजीए टूर खिताब जीते हैं और वह सैम स्नीड के 82 खिताब के रिकार्ड से तीन कदम पीछे हैं। वुड्स ने यूएस ओपन 2008 में जीता था और 2013 के बाद वह कोई भी खिताब नहीं जीत सके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close