राष्ट्रीय

केजरीवाल पर वृत्तचित्र के लिए 6 गुना ज्यादा धन इकट्ठा हुआ : निर्माता

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सफर पर आधारित वृत्तचित्र ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ के निर्माता आनंद गांधी का कहना है कि 782 लोगों द्वारा 10 रुपये से लेकर 100,000 रुपये की धनराशि देने से फिल्म के लिए जितना धन जुटाने का उन्होंने लक्ष्य रखा था, उससे छह गुना ज्यादा इकट्ठा हो गया है। निर्माताओं ने कहा कि उनका लक्ष्य 20,000 डॉलर जुटाना था और उन लोगों ने 120,000 डॉलर जुटा लिए।

इस पोलिटिकल थ्रिलर का निर्देशन खुशबू रंका और विनय शुक्ला ने किया है।

आनंद ने अपने बयान में कहा, इस फिल्म के साथ हम भारत में राजनीतिक संवाद के मुख्य मुद्दे पर प्रहार करने में सफल रहे हैं। आम आदमी पार्टी को लेकर हर किसी की अपनी राय है और हम हमारे क्राउडफंडिंग अभियान के जरिए अपनी फिल्म और बड़े समुदाय के बीच एक सेतु निर्मित करना चाहते थे।

उन्होंने कहा, एन इनसिग्निफिकेंट मैन भारत में सबसे बड़े और शायद सबसे सफल क्राउंडफंडिग अभियानों में ेसे एक है, जहां हमने अपने लक्ष्य से छह गुना ज्यादा धन जुटाया। बड़ी संख्या में, 782 लोगों ने फिल्म के लिए सहयोग दिया।

सेंसर बोर्ड की ओर से प्रमाणित होने में परेशानी का सामना कर चुकी फिल्म ‘एन सिग्निफिकेंट मैन’ 17 नवम्बर को रिलीज होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close