महिला हॉकी : एशिया कप में भारत ने मलेशिया को हराया
काकामिगाहारा (जापान), 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप-2017 में मंगलवार को खेले गए अपने तीसरे मैच में मलेशिया को 2-0 से मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पूल-ए में शीर्ष स्थान पर स्वयं को बरकरार रखते हुए क्वार्टर फाइनल में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है।
टूर्नामेंट के 9वें संस्करण में पूल-ए के मैच में भारत और मलेशिया के बीच तीसरे क्वार्टर तक रोमांचक मैच देखा गया।
दोनों टीमों ने तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और इस कारण दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं दाग पाई।
चौथे क्वार्टर में 54वें मिनट में वंदना कटारिया ने गोल कर भारत का खाता खोला। इसके बाद अगले ही मिनट में 55वें मिनट में गुरजीत कौर ने टीम को 2-0 से बढ़त दी।
अपने अच्छे डिफेंस से भारत ने मलेशिया को गोल नहीं करने दिया और अंत में 2-0 से जीत हासिल की।