नजीब मामला: सीबीआई की याचिका पर छात्रों से जवाब तलब
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद के मामले की जांच के लिए सोमवार को यहां स्थानीय अदालत ने 9 छात्रों से सीबीआई की याचिका पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा।
याचिका में सीबीआई ने इन छात्रों के लाई डिटेक्टर टेस्ट की अनुमति मांगी है। विद्यार्थियों के बचाव पक्ष के वकील ने जवाब देने के लिए 10 दिन का समय मांगा। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी समर विशाल ने आगे की सुनवाई के लिए मामले को 10 नवम्बर के लिए सूचीबद्ध किया।
सीबीआई ने लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए 9 छात्रों की सहमति मांगने के आवेदन पर जल्दी सुनवाई के लिए अदालत में याचिका दायर की थी जिसकी अनुमति देने के बाद अदालत ने यह निर्देश दिए।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने जांच एजेंसी से निचली अदालत में जल्द सुनवाई का आग्रह करने के लिए कहा था जिसके बाद सीबीआई ने याचिका दायर की जिसने पहले इस मामले को जनवरी 2018 तक के लिए स्थगित कर दिया था।
नजीब अहमद एमएससी के पहले वर्ष के छात्र हैं। 27 वर्षीय नजीब पिछले साल 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ हुई कथित लड़ाई के बाद से गायब हैं। इस छात्र संगठन ने इसमें किसी प्रकार की भगीदारी से इनकार किया है।