राष्ट्रीय

कांग्रेस 8 नवम्बर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के साथ 8 नवम्बर को ‘काला दिन’ मानेगी। वह तब तक नहीं रुकेगी जब तक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरें एवं बुनियादी ढांचे में ‘अंतर्निहित दोष’ को खत्म नहीं किया जाता। पार्टी ने अपने महासचिवों की एक बैठक के बाद यह घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने की।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हर जिले और राज्य की राजधानी में 8 नवम्बर को प्रदर्शन किया जाएगा।

बीते साल 8 नवम्बर को मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया था।

सुरजेवाला ने कहा कि विमुद्रीकरण ‘शताब्दी का सबसे बड़ा घोटाला था और जीएसटी ने व्यवसायों को कुचल दिया एवं नौकरियों को मिटा दिया।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close