एचडीएफसी को 2,101 करोड़ रुपये का मुनाफा
मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड (एचडीएफसी) का मुनाफा 2,101 रुपये दर्ज किया गया। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में उसका मुनाफा 2,101 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही के दौरान यह 1,827 करोड़ रुपये थी, जिसमें 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
कंपनी ने इस अवधि में कुल 806 करोड़ रुपये का कर अदा किया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 731 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने कुल 8,760.92 करोड़ रुपये की कमाई की है, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 8,103.15 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म तिमाही में कंपनी द्वारा दिया गया कुल ऋण 3,24,077 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,75,406 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसने कुल 3,530 करोड़ रुपये के व्यक्तिगत ऋण जारी किए।
कंपनी ने कहा, 30 सितंबर तक कंपनी का गैर निष्पादित ऋण (फंसे हुए कर्ज) 3,701 करोड़ रुपये था, जो कुल ऋण (पोर्टफोलियो) का 1.14 फीसदी हिस्सा है। व्यक्तिगत खातों का फंसा हुआ कर्ज 0.65 फीसदी है, जबकि गैर-व्यक्तिगत खातों का फंसा हुआ कर्ज 2.18 फीसदी है।