अन्तर्राष्ट्रीय

परमाणु समझौता ईरान को मिसाइल बनाने से नहीं रोकता : रूहानी

तेहरान, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि ईरान ने मिसाइलें बनाना बंद नहीं किया है और न ही ऐसा करने की उसकी कोई मंशा है। लॉस एंजेलिस टाइम्स के मुताबिक, अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने ईरान द्वारा लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें बनाने के लिए उस पर नए प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दी जिसके तीन दिन बाद रूहानी ने रविवार को यह बयान दिया।

रूहानी ने टेलीविजन पर अपने देशव्यापी संबोधन में कहा कि कोई भी अंतर्राष्ट्रीय समझौता हमें इस तरह के गैर परमाणु हथियारों का विकास करने से नहीं रोकता। ईरान के पास खुद की रक्षा करने के लिए मिसाइलें बनाना का अधिकार है।

ईरान स्टूडेंट्स न्यूज एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए गए रूहानी के बयान के अनुवाद के मुताबिक, रूहानी ने कहा, हम खुद की रक्षा, हमारी क्षेत्रीय अखंडता और देश की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के हथियार का निर्माण, उत्पादन और भंडारण करेंगे। हम इसमे हिचकेंगे नहीं।

रूहानी ने अपने संबोधन में कई बार अमेरिका पर निशाना साधते हुए परमाणु समझौते पर उसकी ‘अस्थिर प्रतिबद्धता’ का उल्लेख किया।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासनकाल में हुए इस समझौते की अमेरिका के राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रंप आलोचना करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि ईरान समझौते पर समुचित रूप से पालन कर रहा है। हालांकि, उन्होंने अभी तक इस समझौते से अमेरिका को अलग नहीं किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close