खेल

मुम्बई सिटी एफसी ने आईएसएल-4 के लिए नई जर्सी लांच की

मुम्बई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| मुम्बई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे संस्करण के लिए अपनी नई जर्सी लांच की। नई जर्सी पर मुम्बई की नई पहचान बांद्रा-वर्ली सी लिंक को जगह दी गई है। लीग के बीते संस्करण के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली मुम्बई सिटी एफसी ने अपनी जर्सी का रंग इलेक्ट्रिक ब्लू बनाए रखा है। उसने हालांकि स्लीव्स पर गोल्डन बैंड दिया है और साथ ही साथ जर्सी पर नीचे से ऊपर की ओर से गोल्डन फ्रैग्मैंट्स उपयोग में लाए गए हैं।

मुम्बई सिटी एफसी के प्रवक्ता ने नई जर्सी की विशेषताओं के बारे में कहा, इस बार हमने अपनी जर्सी पर आइकोनिक बांद्रा- वर्ली सी लिंक को जगह दी है। यह अब मुम्बई की पहचान बन चुका है। हम इसके माध्यम से क्लब का यहां के लोगों के साथ जुड़ाव दर्शाना चाहते हैं।

गोल्डन फ्रैग्मैंट्स मुम्बई में रहने वाले लोगों का प्रतीक है। गोल्डन फ्रैग्मैंट्स यह दर्शाता है कि यहां के लोगों का दिल सोने का है और ये एक दूसरे की मदद के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

फिल्म स्टार रणबीर कपूर और विमल पारेख की मालिकाना हक वाले इस क्लब की जर्सी पर उन सभी खास विशेषताओं को उकेरने का प्रयास किया गया है, जो इसे एक स्पेशल शहर बनाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close