तालाब में सिंघाड़े निकाल रहा था युवक, तभी पीछे से आया विशालकाय मगरमच्छ और फिर…
देहरादून। टांडा जीतपुर गांव के पास स्थित एक तालाब में सिंघाड़े निकालने गए युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। ग्रामीण किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग गए। मामले की जानकारी वन विभाग के अफसरों को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर तालाब से मगरमच्छ को पकड़ लिया।
टांडा जीतपुर गांव के किनारे तालाब में गांव के ही रहने वाले पीतम सिंह ने सिंघाड़े की फसल बो रखी है। रविवार सुबह पीतम ने तालाब से सिंघाड़े निकालने के लिए जैसे ही प्रवेश किया, वह तालाब में घुसने लगा। इस बीच तालाब के मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया।
पीतम किसी तरह जान बचाकर भाग निकला और गांव में पहुंच कर आपबीती सुनाई। इसके बाद प्रधान जुल्फकार अंसारी ने वन अधिकारियों से मगरमच्छ को पकड़वाने की मांग की।
सूचना पर हरकत में आई वन विभाग की टीम ने रविवार सुबह करीब 10 बजे तालाब में स्थित मगरमच्छ को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया।
डिप्टी रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम ने टांडा जीतपुर गांव के पास से स्थित तालाब से मगरमच्छ को पकड़ लिया है। मगरमच्छ को गंगा के पानी में छोड़ा गया है।