उप्र : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पीलीभीत, 29 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद की सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात सूचना मिली थी कि मुकेश धीमर और उसके साथी कलुआ इलाके के जंगल में छिपे हैं, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस के दबिश देते ही इनामी मुकेश व उसके साथी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने कहा कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की फायरिंग में मुकेश घायल हो गया, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, दूसरा बदमाश कलुआ जंगल के रास्ते माधोटांडा की ओर भाग निकला।
एसपी कलानिधि नैथानी ने रविवार को बताया कि क्षेत्र में एलओ स्कीम लागू कर दी गई है। पूरे क्षेत्र को सील कराकर फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।