अन्तर्राष्ट्रीय
मोरक्को में आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर 11 को जेल
रबात, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| मोरक्को की अदालत ने आतंकवाद संबंधित गतिविधियों के लिए 11 लोगों को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को मोरक्कन हेसप्रेस डॉट कॉम के हवाले से बताया कि आतंकवादी हमले करने के लिए मुख्य आरोपी को 10 साल जबकि तीन को आठ, छह और पांच साल कैद की सजा सुनाई।
सूत्र के मुताबिक, एक अन्य मामले में तीन दोषियों को तीन साल कैद की सजा सुनाई गई जबकि चार अन्य को दो साल कैद की सजा सुनाई गई है।
साल 2015 में मोरक्को में कानून की धर 86-14 के तहत एक नया विधेयक को मंजूरी दी गई थई, जिसके तहत आतंकवाद के आरोपों के मद्देनजर सख्त सजा देने का प्रावधान है।