अन्तर्राष्ट्रीय
ट्यूनीशिया के विदेशमंत्री ने मोदी से मुलाकात की
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| ट्यूनीशियाई विदेशमंत्री खेमाइस जिनौवी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जिनौवी यहां विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के साथ एक संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेने आए हुए हैं।
मोदी ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ट्यूनीशिया के विदेशमंत्री, खेमाइस जिनौवी के साथ फलदायी बातचीत हुई। ट्यूनीशिया के साथ भारत की गहरी मित्रता है।
जिनौवी चार दिवसीय भारत दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे हैं। वह सुषमा स्वराज के साथ भारत-ट्यूनीशिया संयुक्त आयोग (जेसीएम) की 12वीं बैठक में हिस्सा लेंगे।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, इस दौरे के दौरान विदेशमंत्री (सुषमा स्वराज) विदेशमंत्री खेमाइस जिनौवी के साथ साझा हित के कई सारे मुद्दों पर चर्चा करेंगी।