राष्ट्रीय

भारत 2020 में संयुक्त राष्ट्र वन्यजीव सम्मेलन की मेजबानी करेगा

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत अगले संयुक्त राष्ट्र वैश्विक वन्यजीव संरक्षण एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रजाति संरक्षण सम्मेलन 2020 की मेजबानी करेगा। फिलीपींस की राजधानी मनीला में शनिवार को यह घोषणा की गई। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की तरफ से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है, भारत अगले सीएमएस कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज, सीएमएससीओपी13 की मेजबानी करेगा। मनीला में सीएमएससीओपी12 के समापन पर आधिकारिक रूप से यह घोषणा की गई।

इस संबंध में यह घोषणा फिलीपींस की राजधानी में आयोजित छह दिवसीय ऑफ द पार्टीज टू द कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पेसीज (सीएमएस सीओपी12) के सम्मेलन की 12वीं बैठक के आखिरी दिन हुई।

तीन वर्षो में एक बार आयोजित होने वाले सीएमएस सीओपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए 120 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे थे। पहली बार यह सम्मेलन किसी एशियाई देश में आयोजित किया गया।

सीएमएस के कार्यकारी सचिव ब्रैडनी चैंबर्स ने कहा, एक सप्ताह तक गहन वार्ता के बाद संबंधित देशों द्वारा धरती के प्रवासी वन्यजीवों को संरक्षित करने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने की एक मजबूत प्रतिबद्धता का परिणाम निकलकर सामने आया है।

मनीला में आयोजित सीएमएस सीओपी12 सम्मेलन के 38 साल के इतिहास की सबसे बड़ी बैठक रही है, जिसे ‘बॉन कन्वेंशन’ के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि जर्मनी के इसी शहर में इस पर हस्ताक्षर हुए थे।

सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण परिणाम भी सामने आए हैं, जिसमें 120 देशों में ओल्ड वर्ल्ड वल्चर्स की 15 प्रजातियों को संरक्षित करने वाली बहु-प्रजाति कार्य योजना भी शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close