अमेरिका को उम्मीद, पाकिस्तान आतंक के खिलाफ करेगा कार्रवाई
वाशिंगटन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वाशिंगटन उम्मीद करता है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में आतंकवादियों से निपटने में अपना समर्थन दिखाने के लिए शीघ्र कार्रवाई करेगा और तालिबान को वार्ता की मेज पर लाएगा। अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण एशिया के कार्यकारी सहायक मंत्री एलिस वेल्स ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका आने वाले कुछ सप्ताहों व महीनों में पाकिस्तान की ओर से व्यावहारिक कदम उठाने की उम्मीद कर रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वेल्स अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के साथ मध्यपूर्व और दक्षिण एशिया के एक सप्ताह के लंबे दौरे पर थे, जिसमें भारत और पाकिस्तान का भी दौरा भी शामिल रहा। यह दौरा 27 अक्टूबर को समाप्त हो गया।
वेल्स ने कहा, मंत्री ने तालिबान को बातचीत की मेज पर लाने के लिए पाकिस्तान के तेज प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।
इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान दौरे से पहले टिलरसन ने अफगानिस्तान में कहा था कि ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान के साथ ‘स्थितियों पर आधारित’ संबंधों को निभाएगा, जिस बयान की इस्लामाबाद द्वारा व्यापक रूप से आलोचना की गई थी।
पाकिस्तान सीनेट के अध्यक्ष रजा रब्बानी ने इस बयान को ‘अस्वीकार्य’ करार देते हुए खारिज कर दिया था।