अन्तर्राष्ट्रीय

‘कैनेडी की हत्या से जुड़े सभी दस्तावेज जारी होंगे’

वॉशिंगटन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह देश के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की हत्या के मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को संपादित करने के बाद जारी करेंगे, ताकि उनकी हत्या से जुड़ी षड्यंत्र की सभी अटकलों पर विराम लग सके। ट्रंप ने शुक्रवार रात को ट्वीट कर कहा, मैं जेकेएफ हत्याकांड की सभी फाइलों को जारी करूंगा, लेकिन इनमें उन लोगों के नाम एवं पते नहीं होंगे जो अभी भी जिंदा हैं।

पत्रिका ‘हिल’ ने ट्रंप के बयान के हवाले से बताया, मैं पूर्ण खुलासे एवं पारदर्शिता के लिए यह कर रहा हूं, ताकि उनकी (कैनेडी) हत्या में षडं्यत्र की सभी अटकलों पर विराम लग सके।

ट्रंप ने इससे पहले शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि 1963 में कैनेडी हत्याकांड के बारे में सभी जानकारियां जनता के बीच जारी की जाएंगी।

ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को लगभग 2,800 दस्तावेजों को जारी किया। व्हाइट हाउस का कहना है कि अगले छह महीनों में ‘केवल दुर्लभ परिस्थितियों में’ संपादन के साथ सैकड़ों दस्तावेज और जारी किए जाएंगे।

ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए गुरुवार शाम को कहा था कि उनके पास जानकारी छिपाने का कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि सरकारी एजेंसियों के आग्रह पर ये जानकारियां जारी की जा रही हैं।

हिल के मुताबिक, इन दस्तावेजों को नेशनल आर्काइव में रखा गया है।

अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने शुक्रवार शाम को फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि प्रशासन अतिरिक्त दस्तावेजों को जारी करने की दिशा में काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, हम इस सप्ताहांत काम कर रहे हैं। हम इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के लिए हल संभव काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ली हार्वे आस्वाल्ड नामक शख्स ने डलास में तत्कालीन राष्ट्रपति कैनेडी को निशाना बनाकर उनके काफिले पर हमला किया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। बीते 50 से भी अधिक वर्षो से कैनेडी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close