Uncategorized

‘पंचलैट’ जैसी फिल्म कभी-कभी बनती है : यशपाल शर्मा

मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रेम मोदी की ‘पंचलैट’ में नजर आने को तैयार अभिनेता यशपाल शर्मा का कहना है कि इस तरह की फिल्म कभी-कभी बनती है। यशपाल ने कहा, ‘पंचलैट’ जैसी फिल्म कभी-कभी बनती है और इस फिल्म का हिस्सा बन कर मुझे खुशी है। इस फिल्म की सबसे बड़ी बात यह है कि यह फणीश्वर नाथ रेणु की एक कहानी है और हमने फिल्म को शुद्ध रूप में यथार्थवादी बनाया है। मैं इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा हूं।

फिल्म में मनोज मित्रा और चुरनी गांगुली जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

‘पंचलैट’ एक केरोसिन लैंप की कहानी है, जो ग्रामीणों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है।

फिल्म के बारे में प्रेम मोदी ने कहा, मुझे फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी हमेशा याद थी कि यह मेरी अगली फिल्म होगी। उनकी कहानियों सादगी अनूठी है और बंगाल में पले-बढ़े होने के कारण मेरा मानना है कि मेरे मन में साहित्य बसा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘पंचलैट’ की कहानी हिंदी क्षेत्र से है, जो हमारे देश का बेहतरीन हिस्सा है और मुझे यकीन है कि देशभर के दर्शक खुद को इससे जोड़ पाएंगे।

‘पंचलैट’ 17 नवंबर को रिलीज होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close