उत्तर कोरिया पर आर्थिक, राजनयिक दबाव बनाए रखेगा अमेरिका
वाशिंगटन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का कहना है कि उनका देश उत्तर कोरिया पर आर्थिक एवं राजनयिक दबाव जारी रखेगा, ताकि उत्तर कोरिया अपने परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को छोड़ दे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेंस ने शुक्रवार को नॉर्थ डकोटा में वायुसेना अड्डे के दौरे के दौरान यह बात कही। इस सैन्यअड्डे पर बी-52 बमवर्षक और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का भंडारण है।
पेंस ने कहा, अमेरिका आर्थिक एवं राजनयिक दबाव जारी रखेगा, ताकि उत्तर कोरिया अपने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को छोड़ दे।
उन्होंने कहा कि उनके पास सभी विकल्प मौजूद हैं और अमेरिका सैन्य शक्ति के साथ खुद की रक्षा करेगा, जो अत्यंत प्रभावी है।
इस बीच दक्षिण कोरिया के दौरे पर सियोल में मौजूद अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैट्टिस ने शुक्रवार को कहा था कि उनका देश उत्तर कोरिया के साथ युद्ध नहीं, बल्कि कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण चाहता है।