मेघालय : संगमा ने अल्फोंस के बयान पर जताई आपत्ति
सोहरा(मेघालय), 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने शुक्रवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री के. जे. अल्फोंस द्वारा उनपर लगाए ‘लोगों का पैसा चुराने के’ आरोप पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि इसकी कानूनी जांच होनी चाहिए।
संगमा ने आईएएनएस से बात करते हुए पूछा, इस तरह के आरोपों की कानूनी जांच होनी चाहिए। ‘लोगों का पैसा चुराने से’ उनका क्या मतलब है।
अल्फोंस ने गुरुवार को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटाने के उद्देश्य से सोहरा में रैली को संबोधित किया। सोहरा धरती का सबसे नमी वाली जगह है। उन्होंने भाजपा के ईसाई-रोधी होने के संदेह और डर को भी लोगों के जेहन से निकालने की कोशिश की।
रैली के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए अल्फोंस ने कहा, उन्होंने (संगमा) राज्य और मेघालय के लोगों से वादा किया था कि वह यहां के लिए बहुत कुछ करेंगे। लेकिन उन्होंने जो किया वह लोगों से पैसे को चुराना था और यह आगे नहीं हो सकता।