शोएब अख्तर ने किया पुणे पिच विवाद पर Tweet, लोगों ने उन्हें ही पाकिस्तानी क्रिकेट से कराया रूबरू
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अब फिर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर आ गए हैं।
दरअसल, शोएब ने अपने विचार पुणे पिच फिक्सिंग मामले में जताए थे। इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए थे।
शोएब अख्तर ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं इस नए पिच फिक्सिंग स्कैंडल के बारे में जानकर हैरान और निशब्द हूं।
यह भी पढ़ें : न्यूयॉर्क की सड़क पर अकड़ते हुए निकला ‘किम जोंग उन’, तब देखें क्या हुआ
अगर ये पिच फिक्सिंग स्कैंडल अफवाह है या मजाक है, तब भी इसके साथ सख्ती से निपटा जाना चाहिए क्योंकि खेल को पहले ही बहुत नुकसान पहुंच चुका है।
बस फिर क्या था लोग भड़क गए और उन्होंने नसीहत देने के लिए शोएब को ही आड़े हाथो ले लिया। लोगों ने ट्विटर पर लिखा कि पहले आप पाकिस्तान के क्रिकेट पर ध्यान दो। फिर हमें राय देना।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को पुणे में खेले गए दूसरे वनडे से पहले प्राइवेट चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में पिच फिक्सिंग का मामला सामने आया था।