कानपुर में 29 को भारत व न्यूजीलैंड का आखिरी मुकाबला
कानपुर। भारत व न्यूजीलैंड के बीच ग्रीनपार्क में तीन एक दिवसीय मैचों की शृंखला का आखिरी मुकाबला 29 अक्टूबर रविवार को खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। इस मैदान में अब तक हुए 14 वनडे मैचों में से टीम इंडिया नौ में जीत का मजा ले चुकी हैं, जबकि उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
न्यूजीलैंड के साथ कानपुर ग्रीनपार्क में टीम इंडिया का यह पहला एक दिवसीय मैच होगा। न्यूजीलैड की टीम ग्रीनपार्क में अब तक तीन टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें एक मैच ड्रा रहा और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा।
कीवी इस मैदान में अपने पहले वनडे मैच को जीतना चाहेंगे तो भारत की टीम अपने रिकार्ड को और मजबूत करने उतरेगी। ग्रीनपार्क में टीम इंडिया का पहला वनडे मैच श्रीलंका के साथ 1986 में हुआ था, जिसमें लंका की टीम 117 रनों से जीती थी। इसके बाद भारत व इंग्लैंड के बीच 1989 में हुए मैच में भारत छह विकेट से जीता। यह ग्रीनपार्क पर भारत की पहली जीत थी। इसके बाद श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के साथ हुए आठ मैचों में भारतीय टीम जीती।
हालांकि 1994 में वेस्टइंडीज, 2005 में पाकिस्तान और 2015 में दक्षिण अफ्रीका से पराजित होना पड़ा। ग्रीनपार्क में हुए 14 मैचों में एक मैच 1987 में श्रीलंका व वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। अब कीवियों से इस सीरीज का अंतिम मैच जीतकर विराट सेना शृंखला को 2-1 से अपने नाम करने का प्रयास करेगी ताकि पिछली आधा दर्जन वन डे सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया की बादशाहत कायम रहे।