मोदी लहर में नहीं दम, देश का नेतृत्व करने में राहुल सक्षम : सजय राउत
मुंबई। प्रधानमंत्री मोदी की लहर पहले जैसी नहीं रही अब उसमें काफी कमी आई ऐसा मानना है शिवसेना सांसद संजय राउत का उन्होंने कहा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। साथ ही, उन्होंने जोर देते हुए यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी की लहर फीकी पड़ गई है। संजय राउत ने कहा कि जीएसटी को लागू किए जाने के खिलाफ गुजरात के लोगों में रोष इस बात का संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में एक कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
ज्ञात हो कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा। पहला फेस में 89 सीटों के लिए वोटिंग होगा। 14 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। वहीं 21 नवंबर को नामांकन का अंतिम दिन होगा। उसके बाद 22 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 9 दिसंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। दूसरे चरण के लिए 14 दिसबंर को 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी। 18 दिसबंर को हिमाचल चुनाव के साथ गुजरात चुनाव के भी नतीजे आएंगे।
शिवसेना सांसद ने सोशल मीडिया के एक धड़े की ओर से कांग्रेस उपाध्यक्ष की खिल्ली उड़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने जाने वाले नाम का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। उन्हें ‘पप्पू’ कहना गलत है। कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावडे भी मौजूद थे। यह बात उन्होंने एक निजी टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान ये बात कही।
जय राउत ने कहा देश में सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति जनता है…मतदाता हैं। यह किसी को नहीं भूलना चाहिए जनता किसी को भी पप्पू बना सकती है। गौरतलब है कि बीजेपी ने 2014 के आम चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया था। उन्होंने कहा, ‘‘ 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर थी लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह फीकी पड़ गई है।