अन्तर्राष्ट्रीय

शी के दोबारा महासचिव चुने जाने पर किम जोंग उन ने बधाई दी

प्योंगयांग, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एक बार फिर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) का महासचिव चुने जाने पर बधाई दी है।

कोरियन सेन्ट्रल समाचार एजेंसी (केसीएनए) की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने सीपीसी की 19वीं कांग्रेस के सफलतापूर्वक आयोजन पर शी की सराहना की। किम ने बुधवार को एक संदेश के जरिए शी को मुबारकबाद दी और कांग्रेस में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए राष्ट्रपति को शुभकामना दी।

‘एफे’ ने इस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि अपने संदेश में उत्तर कोरिया के नेता ने कहा है कि चीन के लोगों ने समाजवाद के अपने मॉडल के विकास की शुरुआत की जिसे सीपीसी की स्थाई समिति और शी के नेतृत्व ने एक नए युग में ऊंचाई पर पहुंचाया है।

वर्कर्स पार्टी आफ कोरिया के चेयरमैन किम ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि दोनों देशों और पार्टियों के संबंध दोनों देशों के लोगों की रुचि के अनुरूप विकसित होंगे।

दोनों ऐतिहासिक दलों के बीच संबंध हाल ही में उत्तर कोरिया शासन द्वारा किए गए हथियार परीक्षण के बाद तनावपूर्ण हो गए थे। उत्तर कोरिया ने 7 सितंबर को अपना छठा और अब तक का सबसे ताकतवर परमाणु परीक्षण किया था और साथ ही दो अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों को लॉन्च किया था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने चीन के सर्मथन से उसके ऊपर नए और कड़े प्रतिबंध लगा दिये थे।

प्योंगयांग अपने सभी व्यापार के लिए चीन पर निर्भर है। चीन ने प्योंगयांग पर दबाव बनाने के लिए कई अलग से प्रतिबंध लगाए थे जैसे कि बीजिंग में कई उत्तर कोरियाई कंपनियों को बंद कर दिया गया था। साथ ही प्योंगयांग से कपड़ा आयात पर एक सामान्य प्रतिबंध लगाया गया और पेट्रोलियम की आपूर्ति को सीमित कर दिया गया था। इस सबके बावजूद उत्तर कोरिया के दुनिया के जिन कुछ देशों से अपेक्षाकृत बेहतर संबंध हैं, उनमें चीन शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close