केन्या में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान
नैरोबी, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| केन्या में गुरुवार को राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा कराए जा रहे चुनाव में मतदान हो रहा है।
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी, नेशनल सुपर एलायंस ने चुनाव का बहिष्कार किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव मैदान में उतरे राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने लोगों से मतदान करने और शांत रहने की अपील की, वहीं दोबारा हो रहे चुनाव में भाग न लेने वाले विपक्षी नेता रैला ओडिंगा ने अपने समर्थकों से चुनाव से दूर रहने के लिए कहा है।
केन्याता को 8 अगस्त को हुए मतदान में 54 प्रतिशत मतों के साथ विजयी घोषित किया गया था लेकिन देश की सर्वोच्च न्यायालय ने इस फैसले को बदल दिया था और अनियमितता के चलते चुनाव दोबारा कराने के आदेश दिए थे।
चुनाव गुरुवार को स्थानीय समयनुसार सुबह छह बजे शुरू हुए और यहां इस दौरान मतदाताओं व मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए हजारों की संख्या में सुरक्षा बलों और पुलिस को तैनात किया गया।
विपक्ष के मतदान बहिष्कार की अपील का स्पष्ट असर मतदान केंद्रो पर देखा गया। यहां 8 अगस्त को हुए चुनाव की तुलना में काफी कम संख्या में लोगों को मतदान के लिए आते देखा गया।
एलेक्टोरल एंड बाउंड्रीज कमीशन (आईईबीसी) ने एफे न्यूज को बताया कि इस बार मतों की गणना आसानी से और जल्दी होगी।
अगस्त में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 37 लोग मारे गए थे।