केरल टूरिज्म ने शुरू किया ‘हैशगोकेरल’ अभियान
तिरूवनंतपुरम, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| केरल के पर्यटन विभाग ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत की सबसे बड़ी ट्रैवल कम्यूनिटी हॉलीडे आईक्यू के साथ मिलकर एक अनूठा विपणन अभियान ‘हैशगोकेरल’ लॉन्च किया है।
इस अभियान के अंतर्गत पांच भाग्यशाली दंपति को 10 दिन केरल के प्रमुख गंतव्यों में घूमने का मौका मिलेगा, जिसमें उनके सभी व्यय शामिल होंगे। गोकेरल अभियान में माइक्रोसाइट, एकीकृत टच पॉइंट्स और लक्षित पहुंच होगी। पारंपरिक विपणन अभियानों के विपरीत इस प्रयोगवादी अभियान में अवकाश के अनुभव और देशभर के पर्यटकों से समीक्षाएं प्राप्त की जाएंगी।
इस अभियान के विषय में केरल पर्यटन के निदेशक पी. बाला किरण ने कहा, केरल को शीर्ष पर्यटन ब्रांड और गंतव्य बनाने के लिए केरल पर्यटन ने हमेशा नए और नवोन्मेषी विपणन कार्यक्रम रखे हैं। इसलिए, हम हॉलीडे के साथ मिलकर उत्साहित हैं, जहां उन्होंने केरल और केरल पर्यटन विभाग की सुंदरता और आतिथ्य-सत्कार का अनुभव करने के लिए अपनी व्यापक पर्यटक कम्युनिटी को आमंत्रित किया है।
पी. बाला किरण ने आगे कहा, केरल पर्यटन और हॉलीडे आईक्यू द्वारा विशेष रूप से निर्मित यह अवकाश अनुभव पर्यटकों को सपरिवार केरल का एक अलग ही रूप दिखाएगा, और यह इसके बैकवाटर्स एवं हनीमून गंतव्य से बिल्कुल परे होगा।
इस अवसर पर हॉलीडे में ब्रांड सॉल्यूशंस के प्रमुख रोहित रावल ने कहा, भारत की प्रथम और सबसे बड़ी पर्यटन कम्युनिटी के रूप में, हॉलीडे आईक्यू पर्यटन क्षेत्र में हमेशा प्रयोगवादी विपणन का अग्रणी रहा है। हैशगोकेरल अभियान के साथ हमारे पास अनुभवी पर्यटकों द्वारा केरल में उजाला करने का एक अनोखा अवसर है।