बेल्ट एंड रोड में जुड़ने से भारत को फायदा : चीन
बीजिंग, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन ने गुरुवार को कहा कि भारत अगर बेल्ट और रोड परियोजना में जल्दी जुड़ जाए तो उसे ज्यादा फायदा होगा।
चीन के कई खरब डॉलर की महत्वाकांक्षी परियोजना में भारत को शामिल होने के लिए निमंत्रण देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि नई दिल्ली अगर इस पहल में शामिल होता है तो उसे स्पष्ट लाभ होगा।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, हम भारत समेत अन्य देशों को बेल्ट और सड़क परियोजना में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। बेल्ट और रोड परियोजना में अगर आप पहले जुड़ जाते हैं तो आपको स्पष्ट फायदा होगा।
वह एक चीनी अधिकारी के बयान ‘बीजिंग बेल्ट और रोड परियोजना में नई दिल्ली की मुख्य चिंताओं को दूर करने की कोशिश कर रहा है जिसमें इस योजना का महत्पवूर्ण भाग विवादित कश्मीर से होकर गुजरता है’ पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
गेंग ने कहा कि वह ऐसे किसी भी बयान से अवगत नहीं हैं।
भारत ने इस परियोजना का जोरदार विरोध किया है क्योंकि इस परियोजना के अंतर्गत चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है।
चीन ने हालांकि कहा है कि इस परियोजना का कश्मीर मुद्दे की निष्पक्षता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
गेंग ने कहा, जहां तक भारत की चिंताओं का सवाल है, इस परियोजना का उद्देश्य देशों के बीच संपर्क को जोड़ना है और सभी देशों के आम समृद्धि को बढ़ावा देना है। इस पहल से प्रासंगिक मुद्दे पर चीन की स्थिति प्रभावित नहीं होगी।