अन्तर्राष्ट्रीय

इराक में आईएस के अंतिम गढ़ अनबर पर हमले का ऐलान

बगदाद, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| इराक के प्रधानमंत्री हैदर-अल-अबादी ने गुरुवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सीरियाई सीमा के पास स्थित अंतिम गढ़ अनबर प्रांत पर आक्रमण शुरू करने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, इराकी सेना ‘अनबर में अल-क्याम और रावा के शहरों, गांवों और कस्बों को आजाद करवाने के लिए’ आगे बढ़ रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी सेना, हश्द अल-शाबी ब्रिगेड, कबीलाई सुन्नी लड़ाकों और प्रांतीय पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है।

आईएस के आतंकवादियों ने वर्ष 2014 में इराक के बड़े क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। इनमें से आईएस के गढ़ मोसुल पर इराकी फौज दोबारा कब्जा कर चुकी है। इसके अलावा तेल अफर और हजवा जैसी खास जगहों से भी आईएस आतंकी खदेड़े जा चुके हैं। अनबर में इनका खात्म इराक में इनके ताबूत की अंतिम कील साबित हो सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close