अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राज्यों को ड्रोन का उपयोग बढ़ाने की अनुमति

वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने राज्य और राज्यों की सरकारों को ड्रोन संचालन में उल्लेखनीय रूप से विस्तार करने की अनुमति दे दी है।

हिल पत्रिका की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बाबत बुधवार को एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस ज्ञापन समझौते में फेडरल एविएशन एडमिनस्ट्रेशन को बतौर पायलट प्रोग्राम के तहत स्थानीय बस्तियों में प्रस्तावित ड्रोन संचालन के विस्तार के निर्देश दिए गए हैं। इसके जरिए लोगों के घरों के ऊपर से ड्रोन को उड़ाने, रात के समय भी संचालन और दृष्टिरेखा से परे उड़ान शामिल है। वर्तमान में इन सब पर ड्रोन संचालन प्रतिबंधित है।

अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाती है, तो एफएए स्थानीय अधिकारियों को छूट देगा और संघीय नीति निर्माण को सूचित करने के लिए उन कार्यो से प्राप्त परीक्षण डेटा का उपयोग करेगा।

हिल पत्रिका की खबर के मुताबिक, एफएए को इस पायलट प्रोग्राम को स्थापित करने के लिए एक साल का वक्त दिया जाएगा। इस वक्त में एजेंसी को राज्य, स्थानीय और कबायली सरकार के साथ उनके क्षेत्राधिकार को (मानव रहित विमान प्रणालियों) नवाचार क्षेत्र में बदलने के लिए ड्रोन संचालन परीक्षण के समझौते में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

अमेजन और गूगल जैसी कंपनियां वाणिज्यिक वितरण के लिए ड्रोन के इस्तेमाल का प्रतिरोध कर रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close