राष्ट्रीय

बिहार : पंचायत में थूक कर चाटने की सजा देने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बिहारशरीफ , 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार के नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को भरी पंचायत में महिलाओं द्वारा चप्पल से पिटाई कराने और जमीन पर थूककर चटवाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र यादव सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नूरसराय के थाना प्रभारी राजन मालवीय ने बुधवार को बताया कि अजयपुर गांव निवासी 55 वर्षीय अजय मांझी को भरी पंचायत में महिलाओं द्वारा चप्पल से पिटवाया गया, साथ ही जमीन पर थूक को चाटने पर बाध्य किया था। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों धर्मेन्द्र यादव, रामरूप यादव और संजय यादव को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि मुखिया सहित दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस मामले में पहले अरुण कुमार, रामवृक्ष प्रसाद और नरेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था।

अजयपुर गांव निवासी अजय मांझी 19 अक्टूबर को गांव के ही दबंग धर्मेन्द्र यादव के घर में बिना दरवाजा खटखटाए प्रवेश कर गए थे जिसकी वजह से उसका परिवार नाराज हो गया। पीड़ित का आरोप है कि मुखिया दयानंद मांझी ने धर्मेन्द्र के कहने पर गांव में पंचायत बुलाई और भरी पंचायत में महिलाओं द्वारा चप्पल से पिटवाया और जमीन पर थूक कर उसे चटवाया गया।

पीड़ित का कहना है कि इसके बाद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

पीड़ित मांझी ने इस मामले में नूरसराय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें मुखिया दयानंद मांझी, धर्मेन्द्र यादव सहित आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close