राष्ट्रीय

मप्र की सड़कें अमेरिका से बेहतर बताने पर कांग्रेस ने ट्रंप को किया मेल

भोपाल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अमेरिका की सड़कों से राज्य की सड़कों को बेहतर बताए जाने के बयान से राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक मैत्री का उल्लंघन करार देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ई-मेल और ट्वीट कर चौहान पर आपराधिक मामला दर्ज कराने और राजनयिक वीजा रद्द करने की मांग की है। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को वाशिंगटन में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक फोरम द्वारा निवेशकों के साथ चर्चा के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा था, जब मैं वाशिंगटन के हवाईअड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से गया तो मुझे महसूस हुआ कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से कहीं अधिक बेहतर हैं।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव का कहना है कि राज्य की सड़कों का बुरा हाल है। कई इलाकों में दुपहिया वाहन चलाते और पैदल चलते वक्त लोगों का गड्ढ़ों में गिर जाना आम है। पता नहीं ऐसी सड़कें वाशिंगटन में भी हैं, अगर हैं तो शिवराज अमेरिका से लौटते में उनकी तस्वीरें जरूर लेकर आएं।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने आईएएनएस को बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने वाशिंगटन में न केवल झूठ बोला है, बल्कि राजनीतिक मैत्री का भी उल्लंघन किया है। इसलिए अमेरिकी सरकार को उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनका राजनयिक वीजा भी रद्द करना चाहिए। इस संदर्भ में कांग्रेस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ई-मेल और ट्वीट भी किया है। साथ ही राज्य की कुछ खस्ताहाल सड़कों की तस्वीरें भी भेजी हैं।

मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अमेरिका में मेहमाननवाजी करते हुए उसी देश का अपमान किया है जो भारतीय मान्य परंपराओं के खिलाफ है। हमारी परंपरा रही है कि हम अपने को बेहतर बताने के लिए दूसरों की आलोचना या निंदा नहीं करते।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close