राष्ट्रीय
चुनाव आयोग ने राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने एम. वेंकैया नायडु के इस साल अगस्त में उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद उनके द्वारा खाली हुई राजस्थान की राज्यसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा की है।
इसकी अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी तथा नामांकन प्रक्रिया 6 नवम्बर तक चलेगी।
इस सीट के लिए मतदान 16 नवम्बर को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा तथा वोटो की गिनती भी इसी दिन शाम 5 बजे की जाएगी और उसके बाद नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी।
वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राजस्थान विधानसभा में बहुमत है और राज्यसभा सीट के उपचुनाव भाजपा उम्मीदार का जीतना लगभग तय है।