निशानेबाजी : जीतू राय और हिना सिद्धू ने जीता स्वर्ण
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय महिला निशानेबाज हीना सिद्धू और पुरुष निशानेबाज जीतू राय की जोड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के फाइनल में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
इस भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को खेली गई 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में 483.4 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर सोना जीता।
इस स्पर्धा में फ्रांस को 481.1 अंकों के साथ रजत और चीन को 418.2 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल हुआ।
हीना और जीतू की भारतीय जोड़ी स्पर्धा की शुरूआत में तीसरे स्थान पर थी, लेकिन इसके बाद इस जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
आईएसएसएफ विश्व कप टूनार्मेंट में पहली बार आधिकारिक रूप से मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है। इससे पहले हुए दो विश्व कप में परिक्षण के तौर पर आयोजिक की गई इस स्पर्धा में भी इस भारतीय जोड़ी ने सफलता हासिल की थी।
यह हिना का डब्ल्यूसीएफ में दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले 2013 में उन्होंने महिला एकल 10 मीटर एयर पिस्टल में सोने का तमगा जीता था। वहीं जीतू का डब्ल्यूसीएफ के स्तर पर दूसरा पदक है। उन्होंने पिछले साल पुरुषों की 50 मीटर पिस्टर स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
फाइनल में हर टीम को 30 शॉट लगाने थे। भारतीय जोड़ी ने पांच शॉट की दो सीरीज में खराब शुरुआत के बाद वापसी की। यहां तक फ्रांस की टीम पहले और चीन दूसरे स्थान पर थी। यहां से हिना और जीतू ने शानदार वापसी की और स्वर्ण अपनी झोली में डाला।
अन्य स्पर्धाओं में चीन के सोंग भुहान और वु मिंगयांग की जोड़ी ने मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 499.8 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता। रजत पदक सर्बिया की मिलुटिन स्टेफेनोविक और आंद्रिया अर्सोविक ने 496.8 के स्कोर के साथ जीता। चीन की सुई गेंदचांग और शी मेंगयावो की जोड़ी ने 430.3 के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट में पहली बार आधिकारिक रूप से मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है।
इसके साथ ही, 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में भी इस स्पर्धा को पहली बार शामिल किया जाएगा।