राष्ट्रीय
पश्चिम बंगाल में होगी विषाणु जांच केंद्रों की स्थापना
कोलकाता, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल सरकार ने पुणे के राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान (एनआईवी) के सहयोग से विषाणु जांच केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। स्वास्थ्य सेवा निदेशक बी.आर. सतपती ने आईएएनएस को बताया, हां, हम केंद्रों की स्थापना करेंगे। हम कोलकाता और इससे बाहर भी एक केंद्र खोलने की योजना बना रहे हैं। हमने अभी इनकी संख्या के बारे में कोई फैसला नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि इन केंद्रों को विषाणुओं से होने वाले रोगों के निदान की प्रक्रिया को तेज करने के विचार से स्थापित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, एनआईवी, पुणे इसमें सहयोग करेगा।