राष्ट्रीय

छग : दंतेवाड़ा में 4 नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा/रायपुर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवानों ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए चार नक्सलियों को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा कि पकड़े गए सभी नक्सली जन मिलिशिया के कटेकल्याण एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य हैं।

पुलिस ने इन नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। इनके नाम बामन मंडावी, सन्नू कवासी, जोगा करटामी और आयता मंडावी हैं।

पुलिस का दावा है कि ये सभी नक्सली गुडरा इलाके में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे, जिन्हें कुआकोंडा पुलिस और सीआरपीएफ 195 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार नक्सली बामन मांडवी के खिलाफ साल 2010 से तीन स्थायी वारंट जारी थे। सभी नक्सली बड़े गुडरा में दूध-गाड़ी और मिक्सर मशीन में आगजनी और सड़क काटने जैसे अपराधों में संलिप्त थे। ये लोग कटेकल्याण एरिया कमेटी के जनमलिशिया कमांडर हूंगा के साथ मिलकर कई हिंसक घटनाओं को अंजाम देने में भी शामिल बताए जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close