प्रौद्योगिकी पर अधिक भरोसा फुटबाल के लिए खतरनाक : बुसाका
कोलकाता, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| फीफा के रेफरी समिति के प्रमुख मासिमो बुसाका ने सोमवार को कहा कि प्रौद्योगिकी पर अधिक भरोसा फुटबाल ‘की जान ले सकता है।’
अगले साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) और वीडियो प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर उठे विवादों के तहत बोसाका ने यह बयान दिया।
बुसाका ने कहा, प्रौद्योगिकी आपके कौशल का स्थान नहीं ले सकती। इससे केवल हमें मदद मिल सकती है, लेकिन यह मानवीय फैसलों को नहीं बदल सकती। जिस दिन हमें लगने लगेगा कि प्रौद्योगिकी मानवीय फैसलों का स्थान ले सकती है, उस दिन फुटबाल, रेफरी और हर चीज का अंत हो जाएगा।
फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटीनो अगले साल विश्व कप टूर्नामेंट में वीएआर को लाने के इच्छुक हैं। हालांकि, इस साल कन्फेडरेशन्स कप में वीएआर द्वारा लिए गए कई फैसले सही नहीं लगे।
हालांकि, बुसाका ने कहा कि अभी तक वीएआर का प्रभाव सकारात्मक ही रहा है।
फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट में सोलह साल के बाद पुरुषों के किसी मुकाबले को महिला रेफरी ने संचालित किया। 14 अक्टूबर को जापान-न्यू कैलेडोनिया के मुकाबले की रेफरी महिला थी। इस बारे में बुसाका ने कहा, हमें साथ मिलकर काम करना होगा। हमारे लिए दरवाजे खुले हैं। आज के समय में महिला रेफरियों का स्तर अच्छा है और वे काफी उच्च स्तर पर रहकर काम कर रही हैं। शारीरिक काम के स्तर पर यह इतना आसान नहीं है, लेकिन वे इस बात को समझेंगी। हमें कदम दर कदम आगे बढ़ना होगा।