राष्ट्रीय

मॉरीशस, फिजी में भी ‘बिहार फाउंडेशन चैप्टर’ शुरू हो : सुमो

पटना, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने न्यूजीलैंड, सिंगापुर एवं हांगकांग सहित 12 देशों की तरह मॉरीशस, फिजी, गुयाना जैसे देशों में भी बिहार फाउंडेशन के चैप्टर शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

मोदी ने कहा कि उन देशों में भी बिहार फाउंडेशन के चैप्टर शुरू किए जाएं, जहां बिहार से जाने वाले लोगों की संख्या अधिक है, जिससे वे बिहार की गतिविधियों से अवगत हो सकें। बिहार फाउंडेशन के अध्यक्ष मोदी ने सोमवार को उद्योग विभाग की बैठक में देश के बेंगलुरू, चेन्नई, नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, नागपुर, वाराणसी जैसे शहरों में बिहार फाउंडेशन चैप्टर द्वारा जून, 2018 तक कार्यक्रम कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए, जिनमें अप्रवासी बिहारी भाग ले सकेंगे।

बैठक में बताया गया कि न्यूजीलैंड, सिंगापुर एवं हांगकांग सहित 12 देशों में बिहार फाउंडेशन के चैप्टर कार्यरत हैं।

गौरतलब है कि बिहार फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन पत्रिका ई-मैगजिन एवं ई-न्यूजलेटर प्रकाशित की जा रही है, जिन्हें फेसबुक सहित विभिन्न सोशल मिडिया के माध्यम से चार लाख से अधिक लोग देख रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वेब पोर्टल पर आप्रवासी बिहारियों का निबंधन किया जाए, जिससे उन्हें यह ई-मैगजिन एवं ई-न्यूजलेटर ई-मेल द्वारा भेजा जा सके।

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा एक फोरम के रूप में बिहार फाउंडेशन का गठन वर्ष 2007 में किया गया है, जिसका उद्देश्य राज्य एवं देश से बाहर रहने वाले बिहारी समुदायों को भावनात्मक रूप से गृह राज्य के साथ जोड़ना है। बिहार फाउंडेशन का वर्तमान स्वरूप वस्तुत: बिहार डायस्पोरा और गृह राज्य बिहार के बीच का कनेक्टिंग लिंक का है।

उपमुख्यमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, बिहार फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ़ एस़ सिद्धार्थ एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close