बिहार में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत
पटना, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार के सुपौल और कैमूर जिले में सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। निर्मली-मरौना मार्ग पर छर्रापट्टी गांव के निकट ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सरोज बेला गांव निवासी गगन कुमार और पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया के दिनेश गुप्ता के रूप में की गई है। दिनेश अपने एक रिश्तेदार के यहां सरोज बेला गांव आया हुआ था।
इधर, कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में पटना मोड के समीप संतरा लदे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पास से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मोहनिया के थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि मृतक का नाम उमाशंकर सिंह है, जो बालू घाट गांव का रहने वाला है। इस घटना में ट्रक का चालक और सहचालक भी घयल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।