टिलरसन मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे
इस्लामाबाद, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन आतंकवाद के विरुद्ध संयुक्त प्रयास और आर्थिक संबंधों के विस्तार पर चर्चा के लिए मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे।
अधिकारियों ने सामवार को यह जानकारी दी। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान, टिलरसन प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ चार्चा करेंगे।
टिलरसन, आसिफ के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं। बैठकों में पाकिस्तान-अमेरिका संबंध, अफगानिस्तानऔर क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टिलरसन ने सऊदी अरब से 20 अक्टूबर को अपने पांच देशों के दौरे की शुरुआत की है। वह भारत, कतर और स्विटजरलैंड भी जाएंगे।
टिलरसन, इस महीने की शुरुआत में आसिफ की तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के बाद इस्लामाबाद की यात्रा कर रहे हैं।
आसिफ ने उच्च स्तरीय अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की थी और द्विपक्षीय संबंधों एवं दक्षिण एशिया के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नई रणनीति पर चर्चा की थी।