राष्ट्रीय

बीजद ने ओडिशा में भ्रष्टाचार की कला में महारत हासिल की : जावड़ेकर

भुवनेश्वर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार ने भ्रष्टाचार की कला में महारत हासिल कर ली है।

जावड़ेकर ने यहां मीडिया से कहा, बीजद सरकार भ्रष्टाचार में प्रवीण है। राज्य सरकार ने राज्य में चिट फंड घोटाले को बढ़ावा दिया है, जबकि मुख्यमंत्री खुद चिट फंड कंपनियों को बढ़ावा देते पाए गए।

एक चिट फंड कंपनी के मालिक के साथ मुख्यमंत्री की एक तस्वीर दिखाते हुए मानव संसाधन एवं विकास (एचआरडी) मंत्री ने आरोप लगाया कि लगभग 50 विधायक राज्य में घोटाले को बढ़ावा देने में शामिल रहे हैं।

उन्होंने चिटफंड पीड़ितों के बीच घोषित 300 करोड़ रुपये का भुगतान करने में असफल होने के कारण राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया। इस घोटाले की जांच के लिए गठित आयोग पहले ही 75,000 पीड़ितों की पहचान कर चुका है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार सभी मोचरें पर विफल रही है लेकिन उसने राज्य में शराब बेचकर अच्छा राजस्व अर्जित किया है।

भाजपा नेता ने कहा, राज्य में पानी कम है, शराब अधिक है। आबकारी राजस्व जोकि 141 करोड़ रुपये था, वह नवीन पटनायक के शासन में 2,700 करोड़ रुपये को पार कर गया है। आप लोगों के परिवारों को नष्ट कर रहे हैं और यही कारण है कि लोग सरकार से नाराज हैं।

जावड़ेकर ने कहा कि राज्य में पीने के पानी की कमी है जबकि वहां कूड़ा प्रबंधन के लिए कोई उपचार संयंत्र नहीं है।

उन्होंने कहा, नवीन पटनायक सरकार सभी लाभार्थियों की सूची से लाभार्थियों की प्राथमिकता सूची को तैयार कर रही है। जो लोग सरकार को रिश्वत देते हैं, उनके नाम सूची में हैं और वह योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। मैं नवीन बाबू से पूछना चाहता हूं कि आप आपने कार्यकाल में ओडिशा को किस दिशा में ले गए हैं।

उन्होंने कहा, नवीन पटनायक एक पत्रिका के समर्थन से लोकप्रिय होने का दावा कर रहे हैं। लेकिन, तथ्य यह है कि नवीन पटनायक की कोई लोकप्रियता नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close