बांग्लादेश : बीएनपी नेता तारिक रहमान के खिलाफ वारंट
ढाका, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| ढाका की अदालत ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ नेता तारिक रहमान और अन्य दो के खिलाफ देशद्रोह के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के अनुसार, अभियोक्ता तापश कुमार पाल ने कहा कि इस मामले में अदालत ने पुलिस का आरोपपत्र स्वीकार कर लिया है।
पुलिस ने 5 जनवरी, 2015 को लंदन में एक कार्यक्रम में तारिक के भाषण का ईटीवी द्वारा किए गए लाइव प्रसारण की बिनाह पर मामला दायर किया।
पुलिस ने तीन दिन बाद मामला दायर किया और बीएनपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारिक, ईटीवी चेयरमैन अब्दुस सलाम, पूर्व मुख्य रिपोर्टर महाथिर फारूकी और पूर्व वरिष्ठ रिपोर्टर कनक सरवर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया।
सलाम फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
अदालत ने सोमवार को फारूकी और सरवार की गिरफ्तारी का आदेश दिया और मामले की सुनवाई के लिए 20 नवंबर की तारिख तय की।
पुलिस के अनुसार, संदिग्धों ने देश की संप्रभुता को खतरे में डाला है और कानूनी रूप से गठित सरकार के खिलाफ झूठी और काल्पनिक सूचना फैलाकर लोगों को उकसाने का काम किया है।