दूसरे हाफ में मिडफील्डर के आक्रामक खेल से जीता ब्राजील : कोच
कोलकाता, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्राजील के कोच कार्लोस अमादेउ का मानना है कि फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट में रविवार रात खेले गए रोमांचक मैच में मिडफील्डरों के आक्रामक खेल और कुछ रणनीतिक बदलावों की बदौलत ब्राजील ने जर्मनी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ब्राजील की अंडर-17 टीम के कोच कार्लोस अमादेउ ने मैच के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जर्मनी के कोच क्रिस्टियन वुएक ने अच्छी रणनीति बनाई थी। उनकी टीम ने हमारे मिडफील्डरों का रास्ता रोक दिया। इस कारण हमें कुछ परेशानी हुई।
कोच ने कहा, दूसरे हाफ में हमने वीवरसन को मैदान पर उतारा। मैंने मिडफील्डरों को विंगर की तरह खेलने के लिए कहा और लेफ्ट बैक तथा राइट बैक को मैदान के मध्य में जाने के लिए कहा। उधर, हमारे फारवर्ड जर्मनी की टीम के डिफेंस को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस वजह से प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी उलझन में पड़ गए।
अमादेउ ने कहा कि जर्मनी टीम के आक्रमण को रोकने के लिए हमारे डिफेंस का नेतृत्व मार्कस एंटोनियो संभाल रहे थे। तो, दूसरे हाफ में हमने अच्छी चीजें कीं।
इस मैच में जर्मनी ने अच्छी शुरूआत की थी। 21वें मिनट में जान फिएत आर्प की ओर से दागे गए गोल के दम पर टीम ने अपना खाता खोला। हालांकि, इसके बाद टीम इस मैच में कोई और गोल नहीं दाग पाई।
ब्राजील ने 71वें मिनट में वीवरसन और 77वें मिनट में पॉलिन्हो की ओर से दागे गए गोल के दम पर जर्मनी को 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला बुधवार को इंग्लैंड से होगा।