आबे का उत्तर कोरिया पर कड़े रुख का संकल्प
टोक्यो, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया के मसले पर कड़ा रुख अख्तियार करने का आश्वासन दिया है। सीएनएन के मुताबिक, आबे ने रविवार रात मीडिया से कहा, मेरा तात्कालिक काम उत्तर कोरिया से निपटना है।
उन्होंने कहा, मैं कूटनीति के मामले में सख्त रुख रखूंगा। लोगों द्वारा मिले जनादेश के साथ मैं कूटनीति को लेकर अपने अधिकार का प्रयोग करूंगा।
आबे ने सार्वजनिक प्रसारक एनएचके द्वारा एक्जिट पोल में अपने गठबंधन की जीत का अनुमान जताने के बाद यह बात कही थी।
उल्लेखनीय है कि आबे के नेतृत्व वाले गठबंधन ने रविवार को हुए आम चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ शानदार जीत हासिल कर ली है।
सीएनएन के मुताबिक, उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरे के बीच आबे ने जापान के संविधान में संशोधन के लिए 2020 तक की समय सीमा निर्धारित की है। संविधान के वर्तमान प्रारूप के अनुसार, जापान सशस्त्र सेनाएं गठित नहीं कर सकता।
आबे ने एनएचके के एक्जिट पोल के नतीजों के बाद कहा था, मैं इस जीत को बेहद विनम्रता के साथ स्वीकार करूंगा।