फॉर्मूला-1 : अमेरिका ग्रांप्री में हेमिल्टन को पोल पोजीशन
ऑस्टिन (टेक्सस), 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| फॉर्मूला-1 चैम्पियनशिप के लीडरबोर्ड में शीर्ष पर काबिज मर्सिडीज के रेसर लेविस हेमिल्टन ने अमेरिका ग्रांप्री की क्वालीफाइंग रेस में पोल पोजीशन हासिल की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हेमिल्टन ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और फरारी के रेसर सेबेस्टियन वेट्टल को 0.239 सेकेंड से पछाड़ते हुए 33.108 सेकेंड का समय लेकर पोल पोजीशन हासिल की।
अपने करियर में अब तक हेमिल्टन ने 72वीं बार किसी रेस में पोल पोजीशन हासिल की है।
हेमिल्टन की टीम के साथी खिलाड़ी वाल्टेरी बोटास ने तीसरा और रेड बुल के रेसर डेनियर रिकियाडरे ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
पोल पोजीशन हासिल करने के बाद हेमिल्टन ने कहा, टीम ने शानदार काम किया है। इस ट्रैक पर रेस कर पाना मुश्किल था और काफी हवा चल रही थी।
हेमिल्टन ने कहा, हालांकि, मुझे यह ट्रैक बहुत पसंद है और इसमें ड्राइविंग करना शानदार लगता है। क्वालीफाइंग के लिए तापमान बिल्कुल सही था। मुख्य रेस बहुत ही मुश्किल और अच्छी होने वाली है और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।