खेल

प्रो-कबड्डी लीग : पुणे, यूपी, पटना और हरियाणा के दबंग लगाएंगे आखिरी दांव

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| वीवो प्रो-कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में सोमवार को चार टीमें खिताबी जीत हासिल करने की ख्वाहिश लेकर अपना आखिरी दांव लगाएंगी। मुंबई के एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में जोन-ए और जोन-बी में दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज पुनेरी पल्टन, यूपी योद्धा, पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच एलिमिनेटर-1 और एमिलमिनेटर-2 मुकाबले खेले जाएंगे।

चारों टीमों के लिए ये मुकाबले ‘करो या मरो’ की परीक्षा होंगे।

पुणे और यूपी के बीच एलिमिनेटर-1 और पटना तथा हरियाणा के बीच एलिमिनेटर-2 मुकाबले होंगे। इन दोनों मुकाबलों में जीतने वाली टीमें एलिमिनेटर-3 में प्रवेश करेंगी और हारने वाली टीमें लीग से बाहर हो जाएंगी।

लीग के कार्यक्रम को देखा जाए, तो 24 अक्टूबर को क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर-3 मुकाबले खेले जाएंगे। क्वालीफायर-1 में जोन-ए में शीर्ष पर काबिज गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स और जोन-बी में शीर्ष पर काबिज बंगाल वॉरियर्स आपस में भिड़ेंगी।

गुजरात और बंगाल के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। एलिमिनेटर-3 में जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालीफायर-2 में होगा और इस में जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी, जो 28 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। क्वालीफायर-2 भी चेन्नई में ही होगा।

मुंबई में सोमवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर-1 की बात करें, तो पुणे और यूपी के बीच रोमांचक मुकाबला देखा जाएगा। 30 सितम्बर को दीपक हुड्डा की कप्तानी वाली पुणे की टीम ने यूपी को एक अंक के अंतर से हराया था। इस प्रकार से दोनों टीमों के बीच बराबर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

जोन-ए में दूसरे स्थान पर काबिज पुणे ने 22 में से 15 मैच जीते हैं वहीं जोन-ए में तीसरे स्थान पर काबिज यूपी ने 22 में से आठ मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में पुणे का पलड़ा भारी लग रहा है। उसके पास दीपक और राजेश मोंडाल जैसे अनुभवी रेडर हैं। हालांकि, यूपी के पास भी ऋषांक देवाडिगा, कप्तान नितिन तोमर और जीवा कुमार जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं।

एलिमिनेटर-2 की बात की जाए, तो दो बार खिताबी जीत हासिल करने वाली पटना की भिड़ंत पहली बार लीग में खेल रही हरियाणा से होगी। आठ सितम्बर को दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था।

पटना के पास जहां उसके ‘डुबकी किंग’ कप्तान प्रदीप नरवाल और बेहतरीन रेडर मोनू गोयट हैं, वहीं हरियाणा के पास उसका अच्छा डिफेंस है। इसका नेतृत्व स्वयं अनुभवी डिफेंडर सुरेंद्र नाडा कर रहे हैं। इस टीम के डिफेंस को भेद पाना इस लीग में कई टीमों के लिए असंभव रहा है। यहीं कारण है कि लीग में पदार्पण कर रही हरियाणा की टीम एलिमिनेटर तक का सफर तय कर पाई है।

मुंबई में खेले जाने वाले दोनों एलिमिनेटर मैच इन चार टीमों की किस्मत का फैसला करेंगे और इसलिए, चारों टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close